जम्मू कश्मीर :जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए बस पर आतंकी हमले में पीड़ितों ने बताया कि आतंकवादी हर एक यात्री की जान लेना चाहते थे!इसलिए बस खाई में गिरने के बाद भी उन्होंने फायरिंग जारी रखी!
जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले को लेकर कई बातें सामने आ रही है, हमले के एक पीड़ित ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद बस गहरी खाई में गिर गई!इसके बावजूद आतंकवादी गोलीबारी करते रहे!ताकि कोई जिंदा न बच सके इस भयानक हमले की कहानी बयां करते हुए उन्होंने बताया कि आतंकवादी चाहते थे,कि एक-एक श्रद्धालु वहीं पर मर जाए!
यह बस शिव खोड़ी से माता वैष्णो देवी के लिए जा रही थी, इस आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है, वहीं 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं! प्रशासन के मुताबिक आतंकवादियों ने बस पर एक तरफ से नहीं बल्कि कम से कम तीन तरफ से हमला किया!इसके बाद ड्राइवर को एक गोली लग गई,और बस खाई में जा गिरी !!
पीड़ितों ने बताया कि करीब 20 मिनट तक लगातार गोलियां आतंकवादी चलते रहे,उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद हम शिव खोड़ी गए, तो वहां से लौटते वक्त चार-पांच किलोमीटर की दूरी पर ही बस पर गोलीबारी होने लगी!हमारी बस खाई में जा गिरी, ड्राइवर को गोली लगी और उसके बाद कुछ और लोगों को भी गोलियां लगी!
एक अन्य यात्री ने कहा मुझे लगता है वहां पर दो या तीन से ज्यादा आतंकवादी थे!मेरे बेटे ने देखा कि एक शख्स बस के पीछे से भी गोली चला रहा था! वही एक प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि कम से कम 6या सात लोगों ने बस पर हमला किया था! सड़क की सभी तरफ से आतंकी गोली चल रहे थे! बस जब खाई में गिरी और तब भी आतंकवादी गोलियां चलाते रहे !
बहुत सारे लोग चुपचाप लेट गए,ताकि आतंकवादियों को लगे कि उनकी मौत हो गई है!बता दें कि घटनास्थल पर पुलिस सेवा और सीआरपीएफ ने एक स्थाई ऑपरेशन मुख्यालय बनाया है!वही हमलावरों की खोज चल रही है, राजौरी जिले में भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है !और वह सख्त निगरानी कर रहे हैं ,
रि यासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित शर्मा ने कहा कि शिव खोड़ी मंदिर के आसपास भी लगातार गस्त चलाई जा रही है, उन्होंने कहा ग्राम रक्षा दलों के साथ भी फायरिंग का अभ्यास शुरू कर दिया गया है!उन्हें भी अलर्ट पर रखा जाएगा, जानकारी के मुताबिक मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं!