कुंभ राशि में शनि देव होने वाले हैं वक्री,साल 2025 तक इन सभी राशियों की होगी चांदी, धन दौलत शोहरत में होगी भारी वृद्धि ,हर काम में मिलेगी सफलता


शनि ग्रह 29 जून की रात्रि को स्वराशि कुंभ में वक्री चाल शुरू करेंगे!शनि ग्रह वर्तमान समय में कुंभ राशि में विराजमान है! यह शनि देव की अपनी ही राशि है!
और जून महीने के अंतिम सप्ताह में इसी राशि में शनि देव वक्री चाल चलना शुरू कर देंगे! शनि की वक्री चाल का राशि चक्र की सभी राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव जरूर देखने को मिलेगा! लेकिन कुछ राशियों के लिए शनि का चाल बदलना बेहद ही अछा साबित होगा!
शनि देव 29 जून की रात्रि को 84 कुंभ में वक्री चाल शुरू करेंगे!और नवंबर माह के मध्य तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे! इसलिए साल 2024 में कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है! और साथ ही 2025 में भी इनका अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं! आईए विस्तार से जानते हैं किन राशियों के लिए शनि का वक्री होना शुभ साबित होगा!
मेष राशि मेष राशि वालों के लिए शनि ग्रह आपकी राशि से एकादश भाव में विराजमान है! 29 जून को शनि के वक्री होने के बाद आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ प्राप्त हो सकता है!खासकर कारोबारी की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा! जो लोग अपने कार्य क्षेत्र में परेशानियों का विभिन्न प्रकार से सामना कर रहे थे!उनकी सभी प्रकार के परेशानियां भी समाप्त हो सकती हैं!
11 वा भाव बड़े भाई बहनों का भी होता है, इसलिए एक कुछ लोगों को बड़े भाई बहनों से भी लाभ की प्राप्ति भी  इस दौरान हो सकती है! आपकी कुछ मनोकामनाएं ख्वाहिशें इस दौरान शनि देव  पूरी कर सकते हैं !और धन से आपकी तिजोरी को मालामाल कर सकते हैं!
इसलिए शनि देव को जल जरुर चढ़ाएं पीपल के वृक्ष में, शनिवार के दिन एवं साथ ही साथ शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में संध्या काल में सरसों के तेल का एक दीपक जलाकर के शनिदेव को प्रसन्न जरूर करें!
वृषभ राशि वृषभ राशि वालों के लिए यह राशि शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ राशि के लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा होती है! क्योंकि शनि और शुक्र आपस में परम मित्र हैं! इसलिए शनि की वक्री होने के बाद भी आपके करियर का ग्राफ ऊंचाइयों को छू सकता है! इस दौरान आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले लोगों को सफलता मिल सकती है!
वही जो लोग पहले से ही नौकरी कर रहे हैं उन्हें पदोन्नति मिलने की संभावना है! आपके आय के कई प्रकार के स्रोत आपको प्राप्त हो सकते हैं! इस दौरान आपके जमाधान में भी इजाफा देखने को मिलेगा! इसलिए आप सभी शनि देव को सरसों के तेल से अभिषेक जरूर करें, शनिवार के दिन और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करें!
धनु राशि धनु राशि वालों के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा परिणाम आपको शनि की वक्री अवस्था के दौरान मिल सकता है! यह एक ऐसा समय होगा जब आपको उन लोगों से भी लाभ प्राप्त होगा जिसे आपको लाभ मिलने की उम्मीद तक नहीं थी! आपके पुराने संपर्क इस अवधि में आपकी बहुत काम आ सकते हैं!
कार्य क्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी! इस राशि के कुछ जातकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी इस दौरान मिल सकती है! छोटे भाई बहनों के साथ भी आपकी बॉन्डिंग इस दौरान बहुत मजबूत होगी! आर्थिक पक्ष में भी मजबूती आएगी, इस समय आप अपने पुराने कर्जों को चुका पाने में कामयाब होंगे!शनि देव को प्रसन्न करें दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें!
मकर राशि मकर राशि वालों के लिए शनि के वक्री होने से पारिवारिक मोर्चे पर काफी अच्छे परिणाम आपको प्राप्त हो सकते हैं! कोर्ट कचहरी में अटका हुआ मामला आपका हाल हो सकता है! वहीं जमीन ज्यादा से भी आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है! जो लोग पैत्रक कारोबार करते हैं, उनका अच्छा मुनाफा इस दौरान होने की संभावना है! धन में वृद्धि जरूर होगी आपके और आप अच्छी जगह पर धन का निवेश करके आप लाभ भी इस दौरान पा सकते हैं !आपकी रचनात्मकता आपको सोशल मीडिया पर इस दौरान फेमस कर सकती है! शनिदेव को प्रसन्न करें और अपने जीवन में धन का भंडार भरे ,किसी भी असहाय गरीब को भोजन कराएं!

Disclaimer yaha par di gayi जानकारियां dharmik Aastha aur lok manyataon per aadharit hai! iska koi bhi vaigyanik praman nahin hai , Bharat TV is baat ki praman nahin deta!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!