Vastu Tips
ईशान कोड वास्तु शास्त्र में अहम दशा मानी जाती है, इस को उत्तर पूर्व दिशा को कहते हैं, इस दिशा में बहुत सारी चीज ऐसी हैं जो गलती से भी नहीं बनवानी चाहिए, वहीं कुछ ऐसी चीज हैं जो इस दिशा में रखना बेहद ही शुभ होता है, वास्तु और ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी जी से जानते हैं, वास्तु शास्त्र में ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा का महत्व ,साथ ही यह भी जानते हैं इस दिशा में कौन सी चीज होनी चाहिए, इस दिशा में कौन सी चीज बिल्कुल नहीं होनी चाहिए ।
उत्तर पूर्व दिशा उत्तर पूर्व दिशा पूजा घर के लिए, बालकनी के लिए, बरामदा, भूमिगत टैंक की नलकूप, स्वागत कक्ष ,और वर्षा के पानी के निकास के लिए बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है ।
ईशान कोण कभी भी भारी नहीं होना चाहिए ,इस दिशा में शौचालय और किचन नहीं बनवाना चाहिए ।यदि किसी कारण बस ईशान कोण से सटा हुआ किचन होता है तो उसे घर में रहने वाले सदस्यों को वंश वृद्धि में समस्या आती है, धन का खर्च अधिक बढ़ जाते हैं। और घर की जो महिलाएं हैं उनका स्वास्थ्य बिगड़ता है ।
ईशान कोण को बहुत ही सुंदर ढंग से व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए ,क्योंकि इस दिशा में भगवान का वास होता है ।
भगवान की दिशा गलत होने से उनका पॉजिटिव ओरा प्राप्ति में नुकसान होता है ।और घर के सदस्यों के बीच मतभेद और मनमुटाव की समस्या आती है ।
ईशान कोण में कोई भारी पेड़ पौधा नहीं लगना चाहिए, तुलसी का पौधा लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है ।
उत्तर पूर्व या ईशान कोण के स्वामी भगवान शिव है ,तथा इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से है ।
ईशान कोण को कभी भी गोलाकार नहीं बनना चाहिए। इन कोणों को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए ।
किस दिशा में कभी भी झाडू या भारी वस्तु नहीं रखनी चाहिए, ईशान को पवित्र और प्रकास मान होना चाहिए। जिससे इन घरों में रहने वाले आदमी ज्ञानवान और बुद्धिमान होते हैं ।
यदि ईशान कोण में रसोई कक्ष बन बन गया हो, गलती से भी तो गृह क्लेश होता है ,और धन का नाश करता है।
यदि किसी कारण बस ईशान कोण कटा हुआ या विकृत हो तो संतान विकृत या विकलांग पैदा हो सकती है, ईशान कोण में सीढी बनवाना बहुत ही अशुभ माना गया है ।
ईसान कोण में टापू, पहाड़ी ,झरना ,इत्यादि वाली पेंटिंग लगाना बहुत ही अशुभ होता है ।और महिलाओं का स्वास्थ्य खराब करने वाला माना गया है।
ईशान कोण में कचरा रखने या पत्थरों का ढेर लगने या इसको ऊंचा करने से सामाजिक तौर पर शत्रुता बढ़ती है, और उनके जीवन में बहुत ही समस्याएं आती है।
(Disclemer: इस लेख में व्यक्त विचार लेखन के हैं bharat tv सत्यता की पुष्टि नहीं करता