Will jack’s :-विल जैक्स ने तोड़ दिया गेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ,आज तक कोई नहीं कर सका ऐसा

बिल जैक्स ने रविवार को जो शतक जड़ा उसे शायद ही करोड़ों फैंस कभी भूल पाएंगे साथ ही राशिद खान तो कभी भी नहीं भूल पाएंगे

Will jack’s:_इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों ने बल्ले से मानो आग लगाई हुई है ,शनिवार को जैक फ्रेजर के चर्चे खत्म भी नहीं हुए थे कि रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में विल जैक्स के तूफानी शतक में गुजरात से देखते ही देखते हैं मैच को छीन लिया आखिरी ओवर में विल जैक्स का मानो ऐसा तूफान आया कि हर कोई इसमें उड़ गया ,(नाबाद 100 रन 41 गेंदे पांच चौके और 10 छक्के )गुजरात के फील्डरों की स्थिति ऐसी थी कि मानो किसी ने उनके ऊपर बमबारी कर दी हो

निश्चित तौर पर विल जैक्स की बैटिंग स्लॉग ओवरों में बोलरों के लिए बमबारी से काम नहीं थी, इस तूफानी पारी से उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले एक ही बार करीब 10 साल पहले क्रिस गेल ने किया था ,

इससे पहले क्रिस गेल ने मचाया था बवाल– विल जैक्स से पहले ऐसी धुआंधार बैटिंग यूनिवर्स बास क्रिस गेल ने साल 2013 में बेंगलुरु में पुणे वारियर्स के खिलाफ की थी जब बात अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 50 रन की आती है तो रविवार से पहले इसके बास क्रिस गेल थे तब गेल ने पुणे के पर खच्चे उड़ाते हुए अगले 50 के लिए सिर्फ 13 गेंदे खर्च की थी ,लेकिन रविवार को विल जैक्स में 2024 में इस वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड को अपने नाम लिख दिया ,अब गेल पीछे बिल जैक्स आगे ,अब विल जैक्स ने तूफानी रिकॉर्ड को इस अंदाज में पीछे छोड़ इसके विजुअल रह रहकर फैंस के जहन में बहुत ही लंबे समय तक कौंधते रहेंगे और नॉन स्ट्राइकर विराट कोहली से बेहतर कोई दूसरा शख्स इस अंदाज की व्याख्या के लिए नहीं हो सकता ,विल जैक्स में अर्धशतक पूरा करने के बाद ठीक अगली 10 गेंद के भीतर अपना अगला पचासा पूरा कर लिया ,यह रहा कि आरसीबी ने चार ओवर बाकी रहते ही 200 के आंकड़े को पार कर लिया यानी यदि देखा जाए तो इस मैच में यदि 300 रन बने होते तो शायद वह भी बिल जैक्स ने पूरे कर दिए होते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!