उत्तर प्रदेश देवरिया: यूपी के देवरिया जिले के भलुवानी थाना क्षेत्र के वारीपुर स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की मंगलवार की रात करीब 9:00 गोल बंद मनबढों ने पीट पीट कर हत्या कर दी, पुलिस कुछ संदिग्धौं को लेकर पूछताछ कर रही है ,वारदात की वजह दो दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है।मंदिर के उत्तराधिकारी ने हत्याकांड के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है।
भलुवानी थाना क्षेत्र के तेनुआ चौबे गांव के रहने वाले अशोक चौबे वारीपुर मंदिर में पुजारी थे। मंगलवार की रात वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, इसी बीच 15- 20 की संख्या में गांव के मन बढ लाठी ,फरसा, ईंट- पत्थर, लेकर ललकारते हुए उनके दरवाजे पर पहुंच गए. इसके पहले कि अशोक कुछ समझ पाते गोलबंद लोगों ने अशोक पर हमला बोल दिया , पिटाई से लहुलुहान अशोक दरवाजे पर अचेत होकर गिर पड़े ।उन्हें मरा समझ कर हमलावर भाग गए। परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया।

2 दिन पहले के विवाद में हुई पुजारी की हत्या:
बलुवानी थाना क्षेत्र के बारीपुर स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या के पीछे का कारण दो दिन पुराना विवाद बताया जा रहा है। एसपी संकल्प शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली और मौका मुआयना भी किया, सूचना पाकर मंदिर के पिठाधीश्वर शिवचरण दास व उत्तराधिकारी गोपाल दास सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे
वहीं क्षेत्राधिकार आदित्य गौतम और थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह ने गांव में छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास ने कहा कि दो दिन पूर्व हुए विवाद में अशोक चौबे ने तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं कि ,इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए, ग्रामीणों की माने तो हत्याकांड की जड़ में दो दिन पूर्व हुआ विवाद है ,
रविवार को गांव में एक व्यक्ति के घर मुंडन था, रात में मीट और शराब का दौर चल रहा था ,अशोक के घर के बगल में उनका भांजा किराना की दुकान चलाता है, रात को करीब 11:00 बजे कुछ लोग शराब के नशे में दुकान पर पहुंचे और दुकान खोलने पर जोर देने लगे ।अशोक ने उन्हें समझाया कि रात को दुकान नहीं खुलेगी ।सुबह आइएगा ।इसी बात को लेकर उन लोगों ने अशोक की पिटाई कर दी है, मंगलवार को दिन में किसी ने गांव में यह चर्चा कर दी कि अशोक थाने पर नाम जद तहरीर दिए हैं, इसी बात से आरोपी पक्ष खार खाया हुआ था।
पुलिस की लापरवाही से हुई घटना: बारीपुर मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास ने हत्याकांड के लिए फलुआनी पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है ,कहां है कि अशोक चौबे ने दो दिन पूर्व हुए विवाद में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी ,लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम यह हत्या है ।
क्या बोली पुलिस देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि तेनुआ चौबे गांव के रहने वाली अशोक चौबे का गांव के ही पासवान परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था ,उसी रंजिश में मंगलवार की देर रात कुछ लोगों ने उन्हें मारा पीटा इसी दौरान उनकी मौत हो गई ,मामले में पुलिस कुछ संदिग्धौं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।